ऑपरेशन सिंदूर: मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और जैश के टॉप आतंकी ढेर, बहावलपुर में तबाही

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को बड़ा झटका लगा है। इस हमले में जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मसूद अजहर ने खुद बयान जारी कर इस हमले की पुष्टि की और अपनों की मौत पर फूट-फूटकर रोया।
यह हमला पाकिस्तान के बहावलपुर इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्य आतंकी अड्डे ‘मरकज सुभान अल्लाह’ पर किया गया था, जो कराची-तोरखाम राजमार्ग के पास स्थित है और लगभग 15 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यह वही स्थान है जहां 2019 के पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची गई थी।
हमले में अजहर की बड़ी बहन और उसके पति, भांजा और उसकी पत्नी, पांच बच्चे, उसकी मां और तीन करीबी सहयोगियों की मौत हुई है। इसके अलावा कुख्यात आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल, जो कोटली में आतंकी कैंपों का कमांडर था, भी मारा गया। उसके साथ 10 अन्य आतंकी भी ढेर हुए हैं। हमले में बिलाल आतंकी कैंप के प्रमुख याकूब मुगल की भी मौत हुई है।
बताया जा रहा है कि फिलहाल मसूद अजहर को पाकिस्तानी सेना ने किसी अज्ञात स्थान पर छिपा रखा है, क्योंकि उसे भारतीय हमले की आशंका थी। जैश-ए-मोहम्मद को भारत ने 2001 में आतंकी संगठन घोषित किया था और इसके बाद कई अन्य देशों ने भी इस पर प्रतिबंध लगाया।

