काशी विश्वनाथ धाम में अवैध वसूली: दर्शन का झांसा देकर श्रद्धालुओं से ठगी, 11 और गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। चौक थाना पुलिस ने गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर 11 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया, जो श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन का झांसा देकर अवैध रूप से पैसे वसूल रहे थे।
यह कार्रवाई मंदिर परिसर में श्रद्धालु बनकर घूम रहे पुलिसकर्मियों की सतर्कता से संभव हुई। इससे पहले, मंगलवार को भी एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में दशाश्वमेध और चौक थाने की संयुक्त टीम ने इसी तरह के आरोपों में 21 लोगों को गिरफ्तार किया था।
सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद अदालत में पेश किया गया। यह पहली बार है जब दर्शन कराने के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है।
एसीपी दशाश्वमेध ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी निजी व्यक्ति के झांसे में न आएं। सुगम दर्शन की व्यवस्था केवल श्री काशी विश्वनाथ धाम की आधिकारिक वेबसाइट या मंदिर प्रशासन के अधिकृत काउंटर के माध्यम से की जाती है। यदि कोई व्यक्ति निजी रूप से दर्शन की व्यवस्था कराने का दावा करता है, तो उसकी सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस बूथ या पुलिसकर्मी को दें।

