मप्र ईद पर जुलूस के दौरान पथराव के मामले में १२ लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। मध्यप्रदेश के मंदसौर में ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान कथित पथराव और शर्तों के उल्लंघन के सिलसिले में पुलिस ने डीजे संचालकों सहित १२ लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पथराव और जुलूस से संबंधित शर्तों का उल्लंघन करने के लिए दो प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। उन्होंने बताया, ‘प्राथमिकियों के सिलसिले में १२ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से छह डीजे संचालक हैं। इन लोगों के डीजे सिस्टम भी जब्त कर लिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में कैद जुलूस की फुटेज का विश्लेषण करने के बाद और लोगों की पहचान की जाएगी। उन्होंने घटना के बारे में सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

