आईआईटी बीएचयू छात्रा से गैंगरेप के २ आरोपी रिहा

वाराणसी, जनमुख न्यूज।वाराणसी के आईआईटी बीएचयू में बीटेक छात्रा से गैंगरेप के २ आरोपी ७ महीने बाद रिहा हो गए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी कुणाल पांडेय और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को सशर्त जमानत दी। तीसरे आरोपी सक्षम पटेल की जमानत कोर्ट ने स्वीकार नहीं की। १६ सितंबर को उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी।कुणाल की २४ अगस्त जबकि आनंद की २९ अगस्त को रिहाई हुई। पड़ोसियों के मुताबिक, २९ अगस्त को आनंद नगवा कॉलोनी स्थित घर पहुंचा तो उसका स्वागत किया गया। कुणाल और आनंद दोनों के घर अगल-बगल हैं। गैंगरेप के तीनों आरोपी भाजपा IT सेल से जुड़े थे। सरकार के मंत्री-विधायक समेत बड़े नेताओं के संपर्क में थे।

