गाजियाबाद में करंट से क्रेन ड्राइवर समेत 2 की मौत

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। गाजियाबाद के वेव सिटी इलाके में शनिवार देर रात कंटेनर को निकाल रही क्रेन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इस हादसे में क्रेन चालक की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई, जबकि तार टूटने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। अस्पताल में उसने भी दम तोड़ दिया। ये हादसा वेव सिटी थाना क्षेत्र में कुड़ियागढ़ी के पास हुआ। रजवाहे किनारे ईको मैक फैक्ट्री है। यहां पर शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एक कंटेनर आया था, जो फैक्ट्री के गेट पर फंस गया। उसे निकालने के लिए क्रेन बुलवाई गई। कंटेनर निकालते वक्त क्रेन चालक का ध्यान नहीं गया और क्रेन का हुड ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से जा टकराया। इससे पूरी क्रेन में करंट उतर आया और ड्राइवर शकील अहमद निवासी गगन एन्क्लेव, कविनगर गाजियाबाद की मौके पर मौत हो गई। क्रेन का हुड टकराने से हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया। इससे बाइक सवार युवक चांद निवासी काजीपुरा चपेट में आ गया। वो गंभीर रूप से झुलस गया। उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान चांद की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

