सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में २४ नक्सली ढेर, जवान भी शहीद

रायपुर, जनमुख न्यूज। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में १८ माओवादी मारे गए। सुबह ७ बजे से ही दोनों समूहों के बीच गोलीबारी चल रही है, जिसमें एक डीआरजी जवान शहीद हो गया। बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के सीमावर्ती इलाकों में माओवादी विरोधी अभियान के तहत गंगालूर पुलिस थाने के अंतर्गत एक संयुक्त टीम तैनात की गई थी। इलाके में मुठभेड़ और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। पहली और बड़ी मुठभेड़ में, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर के घने जंगल में अठारह नक्सली और एक पुलिस जवान मारे गए। सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई।
बताया जाता है कि बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बीजापुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान का बलिदान हो गया है। बीजापुर में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में २० नक्सली मारे गए हैं। वहीं, दूसरी और कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार नक्सली मारे गए। सभी २४ नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि बीजापुर के इस हिस्से में पुलिस और नक्सलियों के बीच कई बार मुठभेड़ हो चुकी है। नक्सलियों के पांव उखाड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। हालही में इस इलाके में ३१ नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया था।

