वाराणसी: रोडवेज बस से 278 किलो अवैध चांदी बरामद, दो संदिग्ध हिरासत में

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आदमपुर थाने की टीम ने बीती रात चेकिंग के दौरान एक रोडवेज बस से 278.59 किलो अवैध चांदी बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 3.30 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने रात करीब 11 बजे गोलगड्डा चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान काशी डिपो की बस (UP 78 HT 3926) की तलाशी ली गई, जिसमें बैठे दो संदिग्ध व्यक्तियों सौरभ तिवारी (निवासी टेकापुरा, सकलडीहा-चंदौली) और राजा सेठ (निवासी मधोपुर, सिगरा) के पास से भारी मात्रा में चांदी बरामद की गई।
फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, पुलिस अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि यह चांदी कहां से लाई जा रही थी और कहां पहुंचाई जानी थी।

