संकटमोचन मंदिर के महंत के घर चोरी का खुलासा: मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल, 6 गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र के घर हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बीते मंगलवार रात को एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कोदोपुर क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, जबकि उनके तीन अन्य साथियों को भी दबोच लिया गया।
इससे पहले, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रो. मिश्र से पूरी जानकारी ली थी। चोरी की वारदात रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच तुलसी घाट स्थित प्रो. मिश्र के आवास पर हुई थी, जहां से करोड़ों रुपये के गहने और तीन लाख रुपये नकद चोरी हुए थे।
भेलूपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आवास पर काम करने वाले पांच लोगों को हिरासत में लिया और घटनास्थल व आसपास के लगभग 140 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में पुराने और वर्तमान नौकरों की संलिप्तता की आशंका जताई गई थी।
मंगलवार देर रात सर्विलांस की मदद से सूचना मिली कि आरोपी कोदोपुर में मौजूद हैं और चुराए गए माल का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश—विक्की तिवारी (भभुआ, कैमूर), जितेंद्र सिंह उर्फ गोलू (अमो गांव), और राकेश दुबे (अमावस)—गोली लगने से घायल हो गए।
उनके साथ मौजूद भगवानपुर के दिलीप उर्फ बंसी चौबे, फतेहपुर के अतुल शुक्ला, और देवरिया के शनि को भी गिरफ्तार किया गया। सातवां आरोपी सुरेंद्र मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।
डीसीपी काशी जोन ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी प्रो. मिश्र के वर्तमान या पूर्व नौकर हैं। उनके पास से चोरी गए गहने, नकदी, तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

