जापान में महज चार साल में बदल गए 3 प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। महज चार साल में जापान में तीन प्रधानमंत्री का दौर देखने को मिल रहा है। शिंजो आबे के बाद कमान संभालने वाले फुमयो किशिदा की जगह अब शिगेरु इशिबा लेंगे। पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा अब जापान के नए प्रधानमंत्री होंगे। अगले हफ्ते वे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नौ उम्मीदवारों के बीच मुकाबले में शिगेरू इशिबा को जीत मिली है। शिगेरू इशिबा को १ अक्टूबर को डाइट द्वारा जापान के १०२वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। इसी दिन आधिकारिक रूप से फुमियो किशिदा की पद से विदाई होगी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ६७ वर्षीय शिगेरू इशिबा ने कट्टरपंथी राष्ट्रवादी साने ताकाइची को रन-ऑफ वोट में हराया। वर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं और उनकी पार्टी अगले आम चुनाव से पहले जनता का विश्वास हासिल करने की उम्मीद में एक नए नेता की तलाश कर रही है। मतदान में संसद के एलडीपी सदस्यों के अलावा लगभग १० लाख बकाया भुगतान करने वाले पार्टी सदस्य ही हिस्सा ले सकते थे। यह संख्या देश के कुल योग्य मतदाताओं का केवल एक प्रतिशत है। पार्टी के दिग्गजों के बीच चल रही अंदरूनी बातचीत और समझौते की संभावनाओं के मद्देनजर यह अंदाजा लगाना कठिन था कि इस चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा।

