वाराणसी में डिजिटल अरेस्ट कर लूटे 32.5 लाख,एफआईआर

वाराणसी,जनमुख न्यूज। ६७ साल की महिला को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने ३२.५ लाख रुपए लूट लिए। महिला को साइबर अपराधियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो काल की और फेक इघ्R कॉपी भी भेजी।इसके बाद महिला को बताया कि उसके नाम से एक पार्सल सिंगापुर गया है, जिसमें नशीला पदार्थ मिला है। गिरफ्तारी का डर दिखाकर महिला को २४ घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा गया।फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पैसा देश भर के २०० खातों में भेजा जा चुका है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।भुक्तभोगी महिला नीना ने अपनी तहरीर में बताया – १५ अक्टूबर को उनके मोबाइल नंबर पर काल आयी। फोन व्हाट्सएप्प पर वीडियो काल थी। उधर बैठा आदमी पुलिस की वर्दी में था।उसने खुद को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताया। उसने बोला आप के नाम से एक कूरियर सिंगापुर में पकड़ा गया है। जिसमें ड्रग्स, फर्जी पासपोर्ट और एटीएम कार्ड है। सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी जांच शुरू की है।भुक्तभोगी महिला नीना ने अपनी तहरीर में बताया – १५ अक्टूबर को उनके मोबाइल नंबर पर काल आयी। फोन व्हाट्सएप्प पर वीडियो काल थी। उधर बैठा आदमी पुलिस की वर्दी में था।उसने खुद को मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताया। उसने बोला आप के नाम से एक कूरियर सिंगापुर में पकड़ा गया है। जिसमें ड्रग्स, फर्जी पासपोर्ट और एटीएम कार्ड है। सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी जांच शुरू की है।

