तेज बारिश और आंधी-तूफान से दिल्ली-एनसीआर में जनजीवन प्रभावित, 4 की मौत

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार तड़के मौसम ने करवट ली और करीब 3 बजे से बूंदाबांदी का सिलसिला शुरू हुआ। शुरुआत में आईटीओ, मंडी हाउस और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जो धीरे-धीरे तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ तेज बारिश में तब्दील हो गई।
तेज हवाओं और लगातार हो रही बारिश से राजधानी की कई सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग पहले ही दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी कर चुका था।
मौसम विभाग के अनुसार, एक मई से सात मई तक आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक मई की रात से चार मई की सुबह तक मौसम में भारी बदलाव देखा जाएगा। पांच और छह मई को शाम के समय आंधी और गरज-चमक की गतिविधियां हो सकती हैं। विभाग पहले ही एक और दो मई के लिए येलो अलर्ट जारी कर चुका है।
खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो फ्लाइटों को जयपुर डायवर्ट किया गया, जबकि कई उड़ानें देरी से रवाना हुईं।
तेज हवाओं के कारण शुक्रवार सुबह द्वारका के खरखरी नहर गांव में एक दुखद हादसा हो गया। खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 26 वर्षीय महिला ज्योति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। महिला के पति अजय को मामूली चोटें आई हैं।

