लॉकर में रखे 5 लाख के नोट दीमक खा गई कस्टमर ने अपना पैसा बैंक से मांगा

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। नोएडा में बैंक के लॉकर में रखे ५ लाख रुपए के नोट दीमक खा गर्इं। करीब ३ महीने बाद जब कस्टमर ने लॉकर खोला तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत बैंक प्रबंधन ने शिकायत की। कहा कि उसे ५ लाख रुपए दिलाए जाए। हालांकि, बैंक प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए। उल्टा कस्टमर से कहा कि लॉकर में रुपए नहीं रखने चाहिए। रुपए के लिए अकाउंट है। फिलहाल, पीड़ित कस्टमर ने बैंक के सीनियर अफसरों से शिकायत की है।पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-५१ स्थित सिटीजन कोआपरेटिव बैंक का है। यहां कस्टमर ने अपने लॉकर में ५ लाख रुपए और ज्वैलरी रखी। ३ महीने बाद जब वह लॉकर चेक करने पहुंचा तो देखा कि तो नोट के बंडल को दीमक खा गई।पीड़ित कस्टमर के मुताबिक, २ लाख रुपए के नोट को दीमक पूरी तरह से खा गई। जबकि ३ लाख रुपए के नोट ऐसे कर दिए कि वह बाजार में नहीं चल सकते हैं। कस्टमर ने बैंक से कहा कि उसे २ लाख रुपए दिए जाएं। साथ ही, ३ लाख रुपए के जो नोट दीमक ने कुतर दिए हैं, उसे एक्सचेंज किया जाए।इधर लॉकर में दीमक लगने का पता चलते ही बैंक मैनेजर ने सभी लॉकर होल्डरों से संपर्क किया। कहा-अपना-अपना लॉकर आकर चेक कीजिएगा। इसके बाद बैंक में लॉकर चेक करने वालों की भीड़ लग गई।

