महाकुंभ के लिए रोडवेज की तैयारी, लगाई गई 50 बसें

आगरा, जनमुख न्यूज। रोडवेज बसों में अब ट्रेनों की तरह यात्रियों को बस की लाइव लोकेशन मिलेगी। मथुरा परिवहन निगम की ५० बसें प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जाएंगी। इन बसों को जीपीएस डिवाइस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) और बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) से लैस किया जा रहा है। जिससे यात्री बसों की लाइव लोकेशन घर बैठे ले सकते हैं।रोडवेज निगम के बेड़े में शामिल १५४ बसों का संचालन अलग-अलग मार्गों पर किया जा रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए निगम ने बसों की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार प्रयागराज के लिए जाने वालीं ५० बसों में जीपीएस डिवाइस को लगाना शुरू कर दिया है। यात्री परिवहन निगम के सुगम नाम के एप पर इसकी लोकेशन पता लगा सकेंगे। मोबाइल एप पर रोडवेज की लाइव लोकेशन से यात्रियों को बस स्टैंड पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।सुगम के जरिए उनको बसों की लोकेशन, समय सारिणी और रूट की सही जानकारी एक ही जगह मिल सकेगी। डिपो के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी से महाकुंभ में जाने वाली सभी बसों की लाइव लोकेशन यात्रियों को मिलने लगेगी। वहीं चालक-परिचालकों को श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने को भी निर्देश दिए गए हैं।

