पूर्व सांसद रमाकांत यादव के परिवार की 53 बीघा, 26 करोड़ की जमीन कुर्क, अपराध से अर्जित संपत्ति बताई गई

आजमगढ़, जनमुख न्यूज़। फूलपुर तहसील अंतर्गत बसही अशरफपुर गांव में पूर्व सांसद और मौजूदा सपा विधायक रमाकांत यादव के परिवार और रिश्तेदारों के नाम दर्ज 53 बीघा जमीन को प्रशासन ने कुर्क कर लिया। इस जमीन की अनुमानित कीमत 26 करोड़ रुपये बताई गई है। कुर्की की यह कार्रवाई जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश पर की गई, जिसकी अगुवाई एसपी ग्रामीण चिराग जैन और तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने की।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि यह जमीन आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति के रूप में चिह्नित की गई थी, जिसे कुर्क किया गया है। कार्रवाई के दौरान प्रशासन की ओर से गांव में डुगडुगी पिटवाकर लोगों को जानकारी दी गई, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।
छह गाटों में फैली इस जमीन की कुर्की के दौरान फूलपुर, पवई, अतरौलिया और अहरौला थानों की पुलिस मौजूद रही। इस दौरान नायब तहसीलदार राजाराम, कोतवाल सच्चिदानंद, थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, अमित मिश्रा, सुधीर सिंह, सोनू गिरी, नागेंद्र तिवारी, गजेंद्र सिंह और शैलेश यादव समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

