दोस्ती में धोखाधड़ी हड़प लिए 54.30 लाख

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। कानपुर में एक कोल्ड स्टोरेज कारोबारी से उसके दोस्त ने आर्थिक संकट बता मदद मांगी। कारोबारी ने उसकी मदद करते हुए ५४.३० लाख रुपए दे दिए थे। कारोबारी के मुताबिक रुपए लेने के बाद आरोपी ने पैसे हड़प लिए। कारोबारी ने पुलिस से मदद मांगी, मगर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद कारोबारी कोर्ट की शरण में चला गया। सीजेएम कोर्ट के आदेश के बाद कारोबारी की रिपोर्ट रावतपुर थाने में दर्ज की गई है।शारदा नगर रावतपुर निवासी रनवीर सिंह कटियार शारदा नगर रावतपुर स्थित गडविन कोल्ड स्टोरेज में पार्टनर है। उनके द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट अनुसार कुछ साल पहले उनकी मुलाकात शिवराजपुर निवासी प्रवीण कुमार कटियार से हुई थी। जिसके बाद दोनों में गहरी मित्रता हो गई।रनवीर की रिपोर्ट अनुसार प्रवीण ने खुद पर आर्थिक संकट बताते हुए उनसे रुपयों की मांग की। ७ जनवरी २०१३ से १० फरवरी २०२० के बीच में रनवीर ने कोल्ड स्टोरेज के खाते से अलग अलग दिनों में प्रवीण की आर्थिक मदद करते हुए ५४.३० लाख रुपए दिए।

