उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से फंसे ५७ मजदूर दबे, १० को बचाया गया: बर्फबारी से राहत कार्य में बाधा

देहरादून, जनमुख न्यूज। उत्तराखंड के बद्रीनाथ में हिमस्खलन की घटना सामने आयी है। जिसके चलते ४७ लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि माणा के सीमावर्ती इलाके में सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भारी हिमस्खलन हुआ है, जिसमें सड़क निर्माण में लगे ५७ मजदूर फंस गए हैं।
उन्होंने कहा कि इन मजदूरों में से १० मजदूरों को बचा लिया गया है और गंभीर हालत में माणा के पास सेना कैंप में भेज दिया गया है।
इस बीच, बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के कार्यकारी अभियंता सीआर मीना ने कहा कि ५७ श्रमिक मौके पर मौजूद थे। तीन से चार एंबुलेंस भी भेजी गई हैं, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण बचाव दल को वहां पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

