6 .32करोड़ रुपये हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज। चौक थाने की पुलिस ने छह करोड़ ३२ लाख ७४ हजार ९३६ रुपये की धोखाधड़ी के एक आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी, बहादुरगंज रोड निवासी सागर तानवानी के रूप में हुई है। सागर के खिलाफ कमिश्नरेट के चौक थाने और मऊ के कोतवाली थाने में धोखाधड़ी के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को सागर के पिता नरेश तानवानी और भाई रोहित तानवानी की तलाश है।एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि कालीमहाल, सरायगोवर्धन निवासी सैय्यद शवाब हैदर ने तीन सितंबर २०२४ को चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सैय्यद शवाब हैदर के अनुसार सागर तानवानी ताराधाम कॉलोनी, आकाशवाणी में अपने पिता और भाई के साथ मेसर्स सार्इं इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म बनाकर इलेक्ट्रॉनिक सामान और लिक्विडेशन प्रोडक्ट के ब्रोकरेज का काम करता था। मोबाइल खरीद कर और उधार लेकर सैय्यद शवाब हैदर को सागर और उसके परिजनों ने लगभग दो करोड़ ९८ लाख १३ हजार ९३२ रुपये की चपत लगाई। इसी तरह से मऊ के सिंधी कॉलोनी निवासी सुनील कुमार को उसने लगभग ३९ लाख सात हजार ८४७ रुपये की चपत लगाई। इसी तरह से धोखाधड़ी से संबंधित कुछ अन्य मामले भी प्रकाश में आए।

