बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 60.18% मतदान: बेगूसराय में सर्वाधिक वोटिंग, पटना में सबसे कम; कई जगह छिटपुट विवाद

पटना, जनमुख न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में सोमवार को शाम 5 बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्यभर में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, पहले चरण में सबसे अधिक मतदान बेगूसराय (67.32%) में और सबसे कम शेखपुरा (52.36%) में हुआ। जिलावार आंकड़े इस प्रकार रहे —मधेपुरा: 65.74%सहरसा: 62.65%दरभंगा: 58.38%मुजफ्फरपुर: 65.23%गोपालगंज: 64.96%सीवान: 57.41%सारण: 60.90%वैशाली: 59.45%समस्तीपुर: 66.65%बेगूसराय: 67.32%खगड़िया: 60.65%मुंगेर: 54.90%लखीसराय: 62.76%शेखपुरा: 52.36%नालंदा: 57.58%पटना: 55.02%भोजपुर: 53.24%बक्सर: 55.10%कुल मिलाकर पहले चरण में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ, हालांकि कुछ स्थानों पर छिटपुट विवाद भी देखने को मिले।
लखीसराय में डिप्टी सीएम और राजद नेता में भिड़ंत
लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और राजद के एमएलसी अजय कुमार सिंह के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि राजद एमएलसी ने “शराब पी रखी थी”, वहीं अजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि “रात में पैसे बांटने नहीं दिए गए, इसलिए विजय सिन्हा बौखलाए हुए हैं।”अजय सिंह ने कहा कि विजय सिन्हा का “चैप्टर बंद हो चुका है” और वे चुनाव हारने की हताशा में नाटक कर रहे हैं।
मुंगेर में निर्दलीय प्रत्याशी का आरोप
मुंगेर में निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके समर्थकों को बिना कारण हिरासत में लिया गया और जमालपुर के जदयू नेता दीपक कुमार के घर पुलिस ने जबरन कार्रवाई की।शैलेश कुमार ने इस कार्रवाई को राजनीतिक दबाव में की गई बताते हुए निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सीवान में मतदान केंद्र पर हंगामा
सीवान के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के बूथ पर पहुंचने से विवाद हो गया। आरोप है कि उन्होंने बुर्का पहनी महिला मतदाताओं से चेहरा दिखाने की मांग की, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।स्थानीय मतदाताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे लगाए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मतदान के दौरान अधिकांश क्षेत्रों में शांति और व्यवस्था बनी रही, और जहां विवाद की स्थिति बनी, वहां तुरंत कार्रवाई की गई।

