वाराणसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से बरामद हुए 60 दुर्लभ कछुए, कीमत 12 लाख से अधिक

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त सघन तलाशी अभियान के दौरान एक बड़ी तस्करी का खुलासा हुआ है। देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13010) की एक बोगी में तलाशी के दौरान 6 बैग और झोले में बंद 60 प्रतिबंधित दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किए गए।
पुलिस को ये बैग ट्रेन के शौचालय के पास पड़े मिले। आश्चर्य की बात यह रही कि इन बैग्स को लेने कोई नहीं आया। सभी कछुए जिंदा हैं और उनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई सीओ जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह के निर्देश पर प्लेटफॉर्म 8/9 पर चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान की गई। फिलहाल कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली निरीक्षक के अनुसार, बरामद किए गए सभी कछुए संरक्षित और दुर्लभ प्रजाति के हैं, जिनकी तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध है। वन विभाग की टीम आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

