झालावाड़ के सरकारी स्कूल में छत गिरने से बड़ा हादसा, 7 बच्चों की मौत, रेस्क्यू जारी

जयपुर, जनमुख न्यूज़। राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक सरकारी स्कूल की जर्जर छत अचानक ढह गई, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त बच्चे प्रार्थना सभा और कक्षाओं में मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में सात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी, रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।
स्थानीय ग्रामीण भी बच्चों को बचाने में जुट गए हैं और मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं। गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह घटना झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल की है, जिसकी छत लंबे समय से जर्जर बताई जा रही थी। हाल की लगातार बारिश के कारण छत के गिरने की आशंका पहले से बनी हुई थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मलबे में दबे अधिकांश बच्चे सातवीं कक्षा के बताए जा रहे हैं। हादसे के समय सभी बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे।
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस गंभीर घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

