वाराणसी: शादी के 7 दिन बाद पत्नी की हत्या, आरोपी पति ने सच छुपाने के लिए किया झूठा ड्रामा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में शादी के महज सात दिन बाद पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। विवाद की शुरुआत एक फोन कॉल से हुई थी, जो बाद में हिंसा में बदल गई। आरोपी पति राजू पाल (43) ने रात में लाठी से वार कर पत्नी आरती (28) की जान ले ली और शव को घर के बाहर मड़ई में रख दिया।
घटना के बाद राजू घर से भाग गया। सुबह जब पड़ोसियों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। कॉल पर बुलाए जाने पर राजू मौके पर रोता हुआ पहुंचा और दावा किया कि किसी ने उसकी पत्नी के साथ गलत काम कर उसकी हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ।
जांच के दौरान राजू की बातों में विरोधाभास मिला। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी बुलाया।
राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। इससे पहले उसकी दो पत्नियां मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर उसे छोड़ चुकी थीं। जानकारी के अनुसार, साल 2017 में उसने अपनी बहन के प्रेमी की हत्या कर दी थी, जिसके लिए उसे 7 साल जेल की सजा हुई। वह नवंबर 2024 में जेल से रिहा हुआ था।
परिजनों के दबाव में राजू ने 9 मई को जौनपुर की आरती पाल से शादी की थी। दोनों की शादी भटौली के दुर्गा मंदिर में कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई थी। आरती शादी के बाद राजू के साथ छितौनी गांव में रहने लगी थी। रिश्तेदारों के मुताबिक, एक युवक के कॉल पर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जो धीरे-धीरे हिंसक हो गया।
वारदात के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

