71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है, और इस बार बॉलीवुड से लेकर क्षेत्रीय सिनेमा तक का जलवा देखने को मिला है।
इस बार की सबसे बड़ी खबर ये रही कि शाहरुख खान को पहली बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है। उन्हें ये सम्मान उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में मिला है।
वहीं, अभिनेता विक्रांत मैसी को फिल्म ’12वीं फेल’ में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड दिया गया है।
रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है, जो उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है।
फिल्म ‘कटहल’, जिसमें सान्या मल्होत्रा, विजय राज और अनंत जोशी ने अभिनय किया था, को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है।
क्षेत्रीय भाषाओं की विजेता फिल्में:
गुजराती: वश
बंगाली: डीप फ्रीज
असमी: रोंगातपु
कन्नड़: कंडीलू
तेलुगु: भगवंत केसरी
तमिल: पार्किंग
पंजाबी: गोड्डे गोड्डे चा
मराठी: श्यामचि आई
ओडिया: पुष्कर
मलयालम: उल्लुझुकु
ताई फाके: पाई तांग… स्टेप ऑफ होप
गारो: रिमदोगितांगा
नॉन-फीचर फिल्मों में सम्मानित:
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म: गॉड, वल्चर एंड ह्यूमन
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म: द फ्लॉवरिंग मैन
सोशल कंसर्न: द साइलेंट एपिडेमिक
बेस्ट डायरेक्टर: पीयूष ठाकुर (द फर्स्ट फिल्म)
बेस्ट एडिटिंग: मूविंग फोकस
बेस्ट साउंड डिजाइन: धुंधगिरी के फूल
बेस्ट म्यूजिक: द फर्स्ट फिल्म
बेस्ट शॉर्ट फिल्म: गिद्ध: द स्कैवेंजर
अन्य प्रमुख पुरस्कार:
बेस्ट डायलॉग: दीपक किंगरानी (सिर्फ एक बंदा काफी है)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: ‘द केरल स्टोरी’
बेस्ट स्क्रीनप्ले: बेबी (तेलुगू), पार्किंग (तमिल)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: पीवीएनएस रोहित (फिल्म: बेबी, तेलुगू)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: शिल्पा राव (गाना: चलेया, जवान)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट्स: सुकृति वेनी, कबीर खंडारे, त्रिशा तोसार, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगपात
कोविड के कारण हुई थी देरी
कोविड महामारी के चलते पुरस्कारों की प्रक्रिया में देरी हुई थी। इस बार वर्ष 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित किया गया है।

