7374 शिक्षकों को परस्पर तबादले का तोहफा, 29 मई से कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया शुरू

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 7374 शिक्षकों को परस्पर तबादले का लाभ मिला है। बेसिक शिक्षा परिषद ने एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण के लिए योग्य पाए गए शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। साथ ही परिषद ने निर्देश दिया है कि 29 मई से 5 जून के बीच संबंधित शिक्षकों को कार्यमुक्त कर नई तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण कराया जाए।
परस्पर तबादले की यह प्रक्रिया जनवरी में शुरू हुई थी, जिसमें 19 से 26 मई तक शिक्षकों से ओटीपी साझा कर जोड़े (पेयर) बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके आधार पर 3687 जोड़े यानी कुल 7374 शिक्षकों के तबादले का आदेश बुधवार को जारी कर दिया गया।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों (बीएसए) को निर्देशित किया है कि कार्यभार ग्रहण कराने से पहले शिक्षकों के अभिलेखों की विधिवत जांच की जाए। केवल नियमित रूप से कार्यरत शिक्षकों को ही कार्यमुक्त किया जाए। जिन शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित है, उन्हें तबादले की प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा।
तबादले की पूरी प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से संचालित की जाएगी। इसके अलावा, जिले के भीतर परस्पर तबादले के लिए जोड़े बनाने की प्रक्रिया भी 29 मई से शुरू की जाएगी और यह कार्य ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पूरा किया जाएगा।

