अब एटीएम से निकलेंगे अनाज, सरकार ने शुरु की नई सुविधा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। आज एटीएम से पैसे निकालना एक सामान्य प्रक्रिया हो गयी है। लेकिन क्या आपने एटीएम से अनाज निकालने के बारे कभी सुना है। जी हां, अब यह एटीएम मशीनों से पैसे की जगह अनाज भी निकाला जा सकेगा। यह एक नई शुरुआत है, जिसका उद्देश्य राशन दुकानों पर लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाना है। इन ग्रीन राशन एटीएम मशीनों के जरिए लोग राशन ले सकेंगे, बिना किसी लंबी कतार में खड़े हुए।
सरकार ने राशन वितरण की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए ग्रीन एटीएम मशीनों की शुरुआत की है। पहले जहां लोगों को राशन लेने के लिए राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था, अब इस नई मशीन के जरिए आसानी से राशन लिया जा सकेगा। इन मशीनों के जरिए राशन कार्ड धारक अपने परिवार के सदस्यों के अनुसार राशन निकाल सकते हैं। ग्रीन एटीएम एक सामान्य एटीएम की तरह दिखती है, लेकिन इसमें पैसे की जगह राशन मिलेगा। यह मशीन एक दिन में ३० क्विंटल गेहूं और चावल निकालने की क्षमता रखती है।
कहां-कहां लगी हैं ग्रीन राशन एटीएम?
ग्रीन राशन एटीएम की शुरुआत उत्तराखंड से हुई है। राज्य के देहरादून, ऋषिकेश, सहसपुर और विकासनगर में इन मशीनों को लगाया गया है और इनका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। राशन विक्रेताओं को भी इन मशीनों का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब ऐसी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले ओडिशा सरकार ने ‘राइस एटीएम’ नाम से यह सुविधा शुरू की थी। इसके अलावा, हरियाणा के गुरुग्राम में साल २०२१ में देश का पहला ग्रीन एटीएम लाया गया था, जहां पर २४ घंटे गेहूं और चावल निकाले जा सकते हैं।
ग्रीन एटीएम का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड का होना जरूरी है। जब आप मशीन में अपना राशन कार्ड नंबर डालेंगे, तो पूरी जानकारी सामने आ जाएगी, जैसे कि आपको कितने किलो गेहूं और चावल मिलेंगे। फिर आप अपनी जरूरत के अनुसार राशन चुन सकते हैं और मशीन से निकाल सकते हैं। यह सुविधा जल्द ही आम जनता के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे राशन वितरण में और अधिक आसानी होगी और लोगों को राशन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।

