अब एटीएम से निकलेंगे अनाज, सरकार ने शुरु की नई सुविधा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। आज एटीएम से पैसे निकालना एक सामान्य प्रक्रिया हो गयी है। लेकिन क्या आपने एटीएम से अनाज निकालने के बारे कभी सुना है। जी हां, अब यह एटीएम मशीनों से पैसे की जगह अनाज भी निकाला जा सकेगा। यह एक नई शुरुआत है, जिसका उद्देश्य राशन दुकानों पर लंबी लाइनों से छुटकारा दिलाना है। इन ग्रीन राशन एटीएम मशीनों के जरिए लोग राशन ले सकेंगे, बिना किसी लंबी कतार में खड़े हुए।
सरकार ने राशन वितरण की प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए ग्रीन एटीएम मशीनों की शुरुआत की है। पहले जहां लोगों को राशन लेने के लिए राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था, अब इस नई मशीन के जरिए आसानी से राशन लिया जा सकेगा। इन मशीनों के जरिए राशन कार्ड धारक अपने परिवार के सदस्यों के अनुसार राशन निकाल सकते हैं। ग्रीन एटीएम एक सामान्य एटीएम की तरह दिखती है, लेकिन इसमें पैसे की जगह राशन मिलेगा। यह मशीन एक दिन में ३० क्विंटल गेहूं और चावल निकालने की क्षमता रखती है।
कहां-कहां लगी हैं ग्रीन राशन एटीएम?
ग्रीन राशन एटीएम की शुरुआत उत्तराखंड से हुई है। राज्य के देहरादून, ऋषिकेश, सहसपुर और विकासनगर में इन मशीनों को लगाया गया है और इनका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। राशन विक्रेताओं को भी इन मशीनों का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी गई है। यह पहली बार नहीं है जब ऐसी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले ओडिशा सरकार ने ‘राइस एटीएम’ नाम से यह सुविधा शुरू की थी। इसके अलावा, हरियाणा के गुरुग्राम में साल २०२१ में देश का पहला ग्रीन एटीएम लाया गया था, जहां पर २४ घंटे गेहूं और चावल निकाले जा सकते हैं।
ग्रीन एटीएम का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड का होना जरूरी है। जब आप मशीन में अपना राशन कार्ड नंबर डालेंगे, तो पूरी जानकारी सामने आ जाएगी, जैसे कि आपको कितने किलो गेहूं और चावल मिलेंगे। फिर आप अपनी जरूरत के अनुसार राशन चुन सकते हैं और मशीन से निकाल सकते हैं। यह सुविधा जल्द ही आम जनता के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे राशन वितरण में और अधिक आसानी होगी और लोगों को राशन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़े-
कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। निर्वाचन आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त Read more

बिहार में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के Read more

कोलकाता रेप मर्डर केस – ममता बनर्जी के मार्च पर भाजपा का तंज

कोलकाता जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Read more

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं

नेपाल, जनमुख न्यूज। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के उद्देश्य से पांच-दिवसीय Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *