हेडिंग: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, हाई वोल्टेज तार गिरने से 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

नई दिल्ली जनमुख न्यूज़। उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। मंदिर मार्ग पर अचानक एक हाई वोल्टेज बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस हादसे में अब तक छह श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 35 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी थी, और तार गिरने की घटना के बाद अचानक भगदड़ मच गई। स्थिति अब नियंत्रण में है लेकिन पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, कुल 35 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें से छह की मौत हो चुकी है।
इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ की दुखद घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन को घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।”

