सब्जियों और मांस की बढ़ी कीमतों से अगस्त में खुदरा महंगाई बढ़कर 2.07%

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। देश में लगातार नौ महीने की गिरावट के बाद अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति मामूली बढ़कर 2.07% दर्ज की गई। जुलाई में यह 1.61% थी। सब्जियों, मांस-मछली, तेल-घी, अंडे और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों की कीमतों में इजाफे को इसकी मुख्य वजह बताया गया है। सरकारी आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति अगस्त 2024 में 3.65% रही थी। इस आधार पर वार्षिक खाद्य मुद्रास्फीति अगस्त 2025 में (-)0.69% दर्ज की गई।
ग्रामीण भारत में खुदरा महंगाई अगस्त में बढ़कर 1.69% हो गई, जो जुलाई में 1.18% थी। वहीं शहरी क्षेत्रों में यह 2.47% रही, जो जुलाई में 2.1% थी। राज्यों में केरल में सबसे अधिक 9.04% और असम में सबसे कम -0.66% मुद्रास्फीति दर्ज की गई।
सरकार ने रिजर्व बैंक को निर्देश दिया है कि मुद्रास्फीति को 4% के स्तर पर रखा जाए, जिसमें 2% का उतार-चढ़ाव की गुंजाइश हो।

