सब्जियों और मांस की बढ़ी कीमतों से अगस्त में खुदरा महंगाई बढ़कर 2.07%

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। देश में लगातार नौ महीने की गिरावट के बाद अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति मामूली बढ़कर 2.07% दर्ज की गई। जुलाई में यह 1.61% थी। सब्जियों, मांस-मछली, तेल-घी, अंडे और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों की कीमतों में इजाफे को इसकी मुख्य वजह बताया गया है। सरकारी आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए।

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति अगस्त 2024 में 3.65% रही थी। इस आधार पर वार्षिक खाद्य मुद्रास्फीति अगस्त 2025 में (-)0.69% दर्ज की गई।

ग्रामीण भारत में खुदरा महंगाई अगस्त में बढ़कर 1.69% हो गई, जो जुलाई में 1.18% थी। वहीं शहरी क्षेत्रों में यह 2.47% रही, जो जुलाई में 2.1% थी। राज्यों में केरल में सबसे अधिक 9.04% और असम में सबसे कम -0.66% मुद्रास्फीति दर्ज की गई।

सरकार ने रिजर्व बैंक को निर्देश दिया है कि मुद्रास्फीति को 4% के स्तर पर रखा जाए, जिसमें 2% का उतार-चढ़ाव की गुंजाइश हो।

इसे भी पढ़े-
रक्षाबंधन के दिन सेंसेक्स २०० अंक चढ़ा

बिजनेस डेस्क जनमुख न्यूज। खुदरा निवेशकों की उत्साहजनक भागीदारी के साथ-साथ ब्लू-चिप स्टॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी में खरीदारी के Read more

निवेश तीन वर्षों में १८२ फीसदी बढ़कर १० लाख करोड़ हुआ

व्यापार न्यूज, जनमुख न्यूज। म्यूचुअल फंड कंपनियां ऑफर्स को बेहतर बनाते हुए पैसिव निवेश के क्षेत्र में अनूठे फंड लॉन्च Read more

शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत सेंसेक्स २५० अंक चढ़ा

बिजनेस डेस्क, जनमुख न्यूज। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझान और खुदरा निवेशकों की ओर से लगातार निवेश से बेंचमार्क इक्विटी Read more

रिलायंस, टाइटन कंपनियों ने निकाले ५२ हजार कर्मचारी

बिजनेस, जनमुख न्यूज। युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के बीच कमजोर मांग के कारण खुदरा क्षेत्र की पांच बड़ी कंपनियों ने Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *