भैंस पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे किसान, लोकतंत्र के महापर्व में वैशाली से आई अनोखी तस्वीर

वैशाली, जनमुख न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के दौरान वैशाली जिले से लोकतंत्र की एक अनोखी झलक सामने आई। भगवानपुर क्षेत्र में एक किसान भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे, जिसे देखकर मतदान केंद्र पर मौजूद लोग हैरान रह गए।यह दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब किसान केदार यादव ब्लैक टी-शर्ट, काला चश्मा और सिर पर टोपी लगाए भैंस की सवारी करते हुए मतदान केंद्र पहुंचे। उनके एक हाथ में वोटर आईडी कार्ड था, जबकि दूसरे हाथ में वोटर लिस्ट और डंडा। मतदान केंद्र पहुंचते ही सभी की नज़रें उन पर टिक गईं।थोड़े ही समय में केदार यादव की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और लोग उनकी रचनात्मकता और लोकतंत्र के प्रति उत्साह की सराहना करने लगे।केदार यादव ने बताया कि उन्हें मतदान केंद्र तक आने के लिए कोई वाहन नहीं मिला, इसलिए उन्होंने अपनी भैंस को ही सवारी बना लिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा —> “पांच साल बाद लोकतंत्र का महापर्व आया है। आज गाड़ी-घोड़ा नहीं चल रहा, लेकिन वोट डालना जरूरी है। हम किसान हैं, भैंस पालते हैं, इसलिए उसी पर सवार होकर वोट देने आया हूं।”उन्होंने लोगों से अपील की कि “किसी भी परिस्थिति में मतदान जरूर करें, क्योंकि यह हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है।”

