मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में इमारत का स्लैब ढहा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज । दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में बृहस्पतिवार को एक पांच मंजिला इमारत में कई मंजिलों के स्लैब गिरने से ३६ वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। नगर निकाय के अधिकारियों ने जय जानकारी दी।एक अधिकारी ने कहा, मौलाना शौकत अली रोड पर शालीमार होटल के पास स्थित यूनाइटेड चैंबर्स बिल्डिंग में सुबह १०.१८ बजे हुई इस घटना में दूसरी मंजिल का एक हिस्सा पहली मंजिल पर गिर गया। जबकि पहली मंजिल का एक हिस्सा भूतल पर गिर गया।उन्होंने बताया कि सागर शिवाजी निकम नामक व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला गया और उसे निकटवर्ती जेजे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर राहत अभियान अग्निशमन विभाग, बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम, पुलिस, स्थानीय वार्ड कार्यालय और ‘१०८’ एम्बुलेंस सेवा के कर्मियों द्वारा चलाया गया।इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था कि इमारत चार मंजिला थी। इसमें लोग रहते भी हैं और व्यावसायिक इकाइयां भी थीं और डेढ़ साल पहले सरकारी म्हाडा ने इसकी मरम्मत की थी।

