1बजे तक महाराष्ट्र में 32.18 प्रतिशत वोटिंग

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इन चुनाव में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है तो विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में वापसी की उम्मीद है। सभी २८८ विधानसभा सीट पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतों की गिनती २३ नवंबर को होगी।केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ‘जितना मतदान होना चाहिए उस तरह से मतदान नहीं हो पा रहा है। राज्यों में मतदान कम हो रहा है जो अच्छी बात नहीं है। कम से कम ८० से ९० प्रतिशत तक मतदान होना चाहिए। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि ५ साल में एक बार चुनाव आता है आपको पूरे परिवार के साथ मतदान करना चाहिए। मैं चुनाव आयोग से आग्रह करना चाहता हूं कि १००० लोगों के बूथ में काफी लंबी कतारें लगती हैं, उसे ५०० मतदाताओं का बूथ बनाया जाए।’ महाराष्ट्र में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही। दोपहर १ बजे तक यहां सिर्फ ३२.१८ फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा गढ़चिरौली में ५०.८९ फीसदी मतदान हुआ। दूसरी तरफ वोटिंग में मुंबई सिटी काफी पीछे रहा। यहां अब तक २७.७३ फीसदी वोटिंग हुई।

