बैरिकेडिंंग तोड़ आगे बढ़े किसान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व मे हजारों किसान नोएडा से दिल्ली की ओर कूच कर गए है। किसान नए कृषि कानूनों के तहत मुआवजे और लाभ की ५ मांगों पर जोर दे रहे है। प्र्रदर्शनकारी किसान नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से बैरिकेडिंंग तोड़कर आगे बढ़ गए है। उल्लेखनीय है कि संसद भवन में शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में पुलिस के सामने प्रदर्शनकारी किसानों को रोकना बड़ी चुनौती है । किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने दिल्ली – एनसीआर में बैरिकेड लगाने और रूट डायवर्ट करने सहित सुरक्षा उपाय बढ़ा दिये है। किसानों के दिल्ली कूच के एलान के साथ ही बॉर्डरों पर भारी संख्या में पुलिस बल और आरएएफ टीम को तैनात किया गया है। सभी किसान महामाया फ्लाइओवर के एकजुट हो गए हैं। जगह जगह बैरिकेटिंग की गई है। वहीं गाजियाबाद के यूपी गेट पर भी पुलिस तैनात है। दिल्ली कूच के चलते दिल्ली-नोएडा रोड पर भारी जाम लग गया है। जाम में एंबुलेंस तक फंस गई। कई वाहन घंटों से जाम में फंसे हुए हैं। फिलहाल, पुलिस ने किसानों को नोएडा में ही दलित प्रेरणा स्थल पर रोक दिया है। महामाया फ्लाइओवर से किसानों ने दिल्ली की ओर कूच किया था। आखिरकार थोड़ी दूर चलने के बाद पुलिस ने रोक दिया है। इस पर किसान हाइवे पर ही बैठ गए हैं। लेकिन लगातार नारेबाजी जारी है। साथ ही भारी पुलिस बल भी तैनात है। ताकि किसानों को दिल्ली जाने से रोका जाए। किसानों के हाईवे पर बैठने से रास्ता रोक गया है।

