राज्यसभा में मिली नोट की गड्डी हंगामा

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। राज्यसभा में शुक्रवार को एक गंभीर और विवादास्पद मामला सामने आया, जब कांग्रेस के बेंच पर नोटों की गड्डी मिलने की खबर आई। इस घटना के बाद सदन में तीव्र हंगामा हुआ, और सभापति जगदीप धनखड़ ने इस पर बयान देते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है, जिसकी जांच चल रही है।गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद, सुरक्षा अधिकारियों ने राज्यसभा सचिवालय को सूचना दी कि सीट नंबर २२२ पर नगदी की गड्डी मिली है। यह सीट तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई थी। सभापति ने शुक्रवार को सदन में इसका खुलासा किया और कहा, ‘कल (गुरुवार) कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर २२२ से नगदी बरामद हुई है। यह सीट अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई थी। इस मामले में नियमों के अनुसार जांच होनी चाहिए और इसकी जांच हो रही है।
विपक्षी नेताओं का विरोध
जब सभापति ने इस बारे में बयान दिया, तो सदन में हंगामा मच गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लेकर आपत्ति जताई और कहा कि जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी सांसद का नाम लेना और उनकी सीट का जिक्र करना उचित नहीं था। खड़गे ने कहा, ‘जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती और स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तब तक आपको (सभापति) किसी सांसद का नाम नहीं लेना चाहिए। यह प्रक्रिया के खिलाफ है और इससे सिर्फ आरोप लग रहे हैं।’ खड़गे का कहना था कि इस तरह से किसी को दोषी ठहराना बिना प्रमाण के गलत है और इससे कांग्रेस पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है। खड़गे के इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने विरोध किया, और मामला गरमाता गया। खड़गे ने यह भी आरोप लगाया कि ‘ऐसे छोटे कामों से देश की प्रतिष्ठा को नुकसान हो रहा है। यह राजनीतिक खेल खेलकर ही देश को बदनाम किया जा रहा है।’ सभापति जगदीप धनखड़ ने खड़गे के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने केवल यह बताया कि यह घटना किस सीट पर हुई है और वह सीट किसे आवंटित की गई थी। मेरे बयान का उद्देश्य केवल पारदर्शिता बनाए रखना था, ताकि सदन में किसी भी प्रकार की गुमराह करने वाली स्थिति पैदा न हो।’ उन्होंने यह भी कहा कि मामला गंभीर है और इसकी जांच नियमों के तहत की जाएगी।

