बीएचयू में 104वां दीक्षांत समारोह में 544 मेधावियों को क्यूआर कोड लगी मिली डिग्री

वाराणसी, जनमुख न्यूज। बीएचयू में शनिवार को १०४वां दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है। समारोह की शुरुआत जेड स्केलर के सीईओ अरबपति जय चौधरी द्वारा दीक्षांत भाषण से हुई। वे ४३ साल के बाद बीएचयू कैंपस में आए। इससे पहले २०२१ में आईआईटी-बीएचयू के दीक्षांत समारोह को वर्चुअल पोडियम के माध्यम से संबोधित किया था। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के १९८० बैच के छात्र रहे थे। बीएचयू में अगले तीन दिन तक कुल १३७७९ छात्र और छात्राओं को उपाधियां और ५४४ मेडल दिए जाएंगे। ३० मेधावियों को स्वतंत्रता भवन सभागार के मेडल मंच से ही दिए गए। इससे पहले शुक्रवार को करीब ४५ मिनट तक दीक्षांत का रिहर्सल हुआ।
इन संकायों को मिल रहीं ये उपाधियां
बीएचयू में आधे से ज्यादा उपाधियां और मेडल कला संकाय और विज्ञान संकाय को मिल रहे हैं। ५४४ में से २४७ मेडल और १३ हजार में ६३०० से ज्यादा उपाधियां इन्हीं दोनों संकायों को मिल रहे। ७४७ में से ४०४ पीएचडी उपाधियां भी कला और विज्ञान संकाय के स्कॉलर्स को दी जा रही हैं। वहीं, २२६ पीएचडी उपाधि कला संकाय और १८० विज्ञान के नाम हैं। सबसे ज्यादा मेडल १३९ मेडल कला संकाय को दिए जा रहे हैं। इसके बाद विज्ञान संस्थान को १०८, आईएमएस को ६६, सामाजिक विज्ञान को ४५ और मंच कला संकाय के मेधावियों को ४३ मेडल दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़े-
आज वाराणसी आएंगे मुख्यमंत्री योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी आएंगे। वे वाराणसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तो Read more

महिला डॉक्टर की हत्या के केस को लेकर देशभर में चिकित्सको की हड़ताल

नई दिल्ली, जनमुख डेस्क। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की Read more

डीजल रिफलिंग के दौरान लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

वाराणसी, जनमुख डेस्क। के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में शुक्रवार की रात एक रिंग रोड फेज दो के Read more

वीडीए की बड़ी कार्रवाई, १२ बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी विकास प्राधिकरण लगातार अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रह है। इसी क्रम में वीडी के Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *