बीएचयू में 104वां दीक्षांत समारोह में 544 मेधावियों को क्यूआर कोड लगी मिली डिग्री

वाराणसी, जनमुख न्यूज। बीएचयू में शनिवार को १०४वां दीक्षांत समारोह मनाया जा रहा है। समारोह की शुरुआत जेड स्केलर के सीईओ अरबपति जय चौधरी द्वारा दीक्षांत भाषण से हुई। वे ४३ साल के बाद बीएचयू कैंपस में आए। इससे पहले २०२१ में आईआईटी-बीएचयू के दीक्षांत समारोह को वर्चुअल पोडियम के माध्यम से संबोधित किया था। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के १९८० बैच के छात्र रहे थे। बीएचयू में अगले तीन दिन तक कुल १३७७९ छात्र और छात्राओं को उपाधियां और ५४४ मेडल दिए जाएंगे। ३० मेधावियों को स्वतंत्रता भवन सभागार के मेडल मंच से ही दिए गए। इससे पहले शुक्रवार को करीब ४५ मिनट तक दीक्षांत का रिहर्सल हुआ।
इन संकायों को मिल रहीं ये उपाधियां
बीएचयू में आधे से ज्यादा उपाधियां और मेडल कला संकाय और विज्ञान संकाय को मिल रहे हैं। ५४४ में से २४७ मेडल और १३ हजार में ६३०० से ज्यादा उपाधियां इन्हीं दोनों संकायों को मिल रहे। ७४७ में से ४०४ पीएचडी उपाधियां भी कला और विज्ञान संकाय के स्कॉलर्स को दी जा रही हैं। वहीं, २२६ पीएचडी उपाधि कला संकाय और १८० विज्ञान के नाम हैं। सबसे ज्यादा मेडल १३९ मेडल कला संकाय को दिए जा रहे हैं। इसके बाद विज्ञान संस्थान को १०८, आईएमएस को ६६, सामाजिक विज्ञान को ४५ और मंच कला संकाय के मेधावियों को ४३ मेडल दिए जाएंगे।

