महाराष्ट्र : 2 लाख रुपये की चंदन की लकड़ी बरामद, दो लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। महाराष्ट्र के लातूर जिले में तस्करी के लिए ले जाई जा रही १२.०८ लाख रुपये मूल्य की १५२ किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की गई है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम ने यहां राजमार्ग पर औसा के पास एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) को शनिवार रात रोका।इसमें बताया गया कि वाहन की जांच करने पर पुलिस को उसमें से १२.०८ लाख रुपये मूल्य की चंदन की लकड़ियां मिलीं, जिससे यह पता चलता इसकी तस्करी की जा रही थी।पुलिस ने बताया कि बार्शी और औसा के रहने वाले ३० और ५० साल के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि एक अन्य आरोपी फरार हो गया है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

