दिल्ली झेल रही दोहरी मार, तापमान में आई गिरावट, एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान लगातार कम होता जा रहा है। गिरते तापमान के बीच आम जनता ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो गई है। इसी बीच वायु प्रदूषण भी सामान्य श्रेणी में पहुंचने का नाम नहीं ले रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार सामान्य श्रेणी से नीचे गिरता जा रहा है, जिससे आम जनता बेहाल हो रही है। लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है।वायु प्रदूषण के साथ ही ठंड भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में शीतलहर के कारण हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। इसका स्तर एक बार फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली में तापमान में भी पिछले दिन के मुकाबले गिरावट आई है। सोमवार को सुबह ५:३० बजे तापमान ५ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रविवार को इसी समय तापमान ६ डिग्री सेल्सियस था। दिल्ली में सोमवार सुबह ७ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक ३४५ पर पहुंच गया, जो रविवार को दर्ज किए गए २४६ एक्यूआई से काफी अधिक है। अलीपुर, आनंद विहार, बवाना और बुराड़ी क्रॉसिंग जैसे इलाकों में एक्यूआई का स्तर ३५० से ३९७ के बीच रहा, जो खतरनाक वायु गुणवत्ता का संकेत है।

