गंगा स्नान के दौरान हादसा: अस्सी घाट पर डूबा 17 वर्षीय किशोर, एक दोस्त को बचाया गया

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बुधवार सुबह लगभग 7:10 बजे एक दुखद हादसे में देवरिया से आए छह दोस्तों के समूह में से एक किशोर गंगा नदी में डूब गया। मृतक की पहचान 17 वर्षीय श्रेयांश सिंह, पुत्र रणजीत सिंह, निवासी थाना सलेमपुर (जनपद देवरिया) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, श्रेयांश अपने दोस्तों के साथ अस्सी घाट के उस पार गंगा स्नान के लिए आया था। स्नान के दौरान वह और उसका मित्र अभिराज पासवान (पुत्र लल्लन पासवान) गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
घटना की सूचना मिलने पर दशाश्वमेध जल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गोताखोर सनी, अजय और राकेश की तत्परता से अभिराज को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन श्रेयांश को नहीं बचाया जा सका। उसे अचेत अवस्था में रामनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना जल पुलिस द्वारा श्रेयांश के परिजनों को दी गई। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

