सारनाथ रिंग रोड पर बड़ा हादसा: गाय को बचाने में ट्रक खाई में गिरा, बाल-बाल बचे चालक

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सारनाथ रिंग रोड पर शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। ग्रेनाइट से लदा एक ट्रक साइड में खड़े दूसरे ट्रक से टकराकर खाई में जा गिरा। सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को बाहर निकलवाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 4 बजे तेलंगाना के शौकत खान ग्रेनाइट पत्थर से लदा ट्रक लेकर हरहुआ की ओर से संदहा डिलीवरी के लिए जा रहे थे। सारनाथ के ककरहीया गांव के पास अचानक सामने एक गाय आ गई। शौकत ने उसे बचाने के प्रयास में ट्रक को बाईं ओर मोड़ा, जिससे उनका ट्रक सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक रिंग रोड की खाई में पलट गए।
चालक शौकत खान ने बताया कि वह 16 तारीख को तेलंगाना के करीमगंज से ग्रेनाइट लेकर चला था और संदहा में इसकी डिलीवरी करनी थी। हादसे के बाद कुछ लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन मदद करने की बजाय ट्रक के टैंक से करीब 150 लीटर डीजल चुरा ले गए।
वहीं दूसरे ट्रक के चालक राजकुमार पटेल ने बताया कि वह महाराष्ट्र से 17 तारीख को केला लादकर बिहार के समस्तीपुर ले जा रहे थे। रात ज्यादा हो जाने के कारण सड़क किनारे ट्रक लगाकर आराम कर रहे थे। हादसे के वक्त वह और उनका खलासी लघु शंका के लिए गए हुए थे, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, ट्रक में लदा केला खराब हो गया और वाहन को भी नुकसान पहुंचा।

