काशी में महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु ने की आत्महत्या, 12 वर्षीय बेटा रह गया बेसहारा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सिगरा क्षेत्र स्थित सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के पास मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के मोटेगांव निवासी 45 वर्षीय मोरेश्वर आनंद राव सोनवाड़े ने नीम के पेड़ की डाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मोरेश्वर अपने 12 वर्षीय बेटे सागर के साथ प्रयागराज के महाकुंभ से काशी आया था। दोनों पिछले कुछ दिनों से इधर-उधर भटकते हुए रह रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता की मौत से सदमे में सागर ने बताया कि उसकी मां और बड़ा भाई गांव में हैं। वह यह भी नहीं समझ सका कि उसके पिता ने कब पेड़ पर चढ़कर फंदा लगा लिया।
सिगरा थाने के प्रभारी ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके वाराणसी पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

