बस और डंपर में भीषण टक्कर, एक श्रद्धालु की मौत, सात घायल

अयोध्या, जनमुख न्यूज। अयोध्या में पूराकलंदर थाना क्षेत्र के रायबरेली हाईवे पर बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं से भरी बस और डंपर में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि सात श्रद्धालु घायल हो गए। इसमें दो की हालत नाजुक है। उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसा नौउवा कुआं के पास हुआ। बस में कुल २२ श्रद्धालु सवार थे और सभी तेलंगाना के निवासी हैं। इस भीषण दुर्घटना में तेलंगाना के रामनअनजनेलू ४२ वर्ष निवासी बल्लारपुर जिला मिरचिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों में रंगना ३५ वर्ष निवासी मल्लारपुर जिला मिरचिल तेलंगाना, मोहन ४० वर्ष, भलहस ४० वर्ष, रवीश कुमार ४५ वर्ष, नागराज ३० वर्ष, रामू ३३ वर्ष और राजमोहन ३४ वर्ष घायल हो गए।
कोठापल्ली अशोक ३५ वर्ष निवासी अमरचिंता तेलंगाना और भूनेश २५ वर्ष निवासी मिरचिल तेलंगाना को ओपीडी के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को विधिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

