भदोही में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, चालक और खलासी की मौत, हाईवे पर लगा जाम

भदोही, जनमुख न्यूज़। जिले के ऊंज थाना क्षेत्र स्थित नवधन गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में एक ट्रक के चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हाईवे की दक्षिणी लेन पर लंबा जाम लग गया।
सावन माह के चलते हाईवे की उत्तरी लेन को कावड़ यात्रा के लिए आरक्षित किया गया है, जिससे सभी सामान्य वाहन दक्षिणी लेन से ही गुजर रहे हैं। इसी लेन पर दो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक आमने-सामने टकरा गए। हादसे में चंदौली के भभौरा चकिया निवासी चालक इंद्रजीत नट (40 वर्ष) और कानपुर के मंगला विहार कॉलोनी निवासी खलासी देवेंद्र यादव (45 वर्ष) की जान चली गई।
बताया जा रहा है कि एक ट्रक में बैटरी लदी थी, जबकि दूसरे में प्याज। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद दूसरा ट्रक छोड़कर उसका चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी और ऊंज थाना प्रभारी रमाकांत यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटवाया और जाम को क्लियर कराया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने ट्रैफिक को सामान्य करने के लिए तत्काल कार्रवाई की।

