महोबा में घर में लगी भीषण आग

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। महोबा में दीपावली के जश्न के बीच बिलबई गांव में गरीब परिवार का आशियाना आग की भेंट चढ़ गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के इस गांव में देवीदीन अहिरवार के मकान में देर रात अचानक लगी आग ने पूरे घर को अपनी लपटों में ले लिया। जिससे लाखों रुपये की गृहस्थी जलकर राख हो गया। त्योहार की खुशियों के बीच इस हादसे से देवीदीन का परिवार पूरी तरह से टूट गया और अब शासन-प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहा है।बताया जाता है कि घटना के वक्त देवीदीन और उनका परिवार घर में सो रहा था। रात के अंधेरे में अचानक उठते धुएं और आग की लपटों को देखकर परिवार के सदस्य घबराए और किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से जल चुका था।

