वाराणसी मीरघाट पर दर्दनाक हादसा: गंगा में करतब दिखाते वक्त डूबे योगा प्रशिक्षक, पत्नी और बच्चों के सामने हुई मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के मीरघाट पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली से आए योगा प्रशिक्षक और फिजिकल एजुकेशन टीचर नितिन सिंह (47) की गंगा में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब नितिन गंगा स्नान के दौरान पानी में करतब कर रहे थे। उनकी पत्नी और दोनों मासूम बच्चे घाट पर बैठे उन्हें देख रहे थे। करतब के दौरान अचानक वह पानी में गायब हो गए और काफी देर तक ऊपर नहीं आए।
दिल्ली के जनकपुरी निवासी नितिन सिंह एक निजी स्कूल में फिजिकल एजुकेशन टीचर थे और योग प्रशिक्षक भी थे। वह परिवार के साथ दो दिन पहले वाराणसी घूमने आए थे और मंडुआडीह के एक होटल में ठहरे थे। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे होटल से निकलकर मीरघाट पहुंचे। वहां दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्होंने स्नान के लिए गंगा में उतरने का निर्णय लिया।
नितिन तैराकी में निपुण थे और स्नान करते वक्त सात बार पानी में डुबकी लगाकर करतब दिखा चुके थे। आसपास के लोगों ने उन्हें मना भी किया, लेकिन पत्नी ने कहा कि उन्हें तैरना आता है, कोई खतरा नहीं है। आठवीं बार डुबकी लगाने के बाद वह काफी देर तक बाहर नहीं आए, जिससे पत्नी की चिंता बढ़ गई और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगीं।
सूचना मिलते ही दशाश्वमेध पुलिस चौकी प्रभारी अनुजमणि तिवारी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू करवाई। कुछ ही देर में नितिन को पानी से बाहर निकाला गया। मौके पर ही एनडीआरएफ की टीम ने सीपीआर देकर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो उन्हें तत्काल मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के बाद नितिन सिंह की पत्नी कंचन और बच्चे सदमे में हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

