द्वितीय वार्षिकोत्सव पर राणी सती मंदिर में तीनों विग्रहो की संजी अलौकिक झांकी

वाराणसी (जनमुख न्यूज़)। लंका मार्ग दुर्गाकुंड स्थित त्रिदेव मंदिर में रविवारीय भजन संध्या का द्वितीय वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। उत्सव में तीनों विग्रह राणी सती सालासर हनुमानजी खाटू श्याम जी की रंग-बिरंगे फूलों से अलौकिक झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर को कामिनी पत्ती पान का पत्ता अशोक की पत्ती रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया था साथ ही रंग बिरंगी क्षालरो से मंदिरों को सजाया गया प्रभु को भोग लगा भक्तों में वितरण हुआ।
भजन संध्या में श्री राणी सती भक्त मंडल के गायको ने गणेश वंदना से शुरू की तत्पश्चात बाहर से आए कलाकार कोलकाता से भजन सम्राट सौरभ शर्मा ने भजन एक आश तुम्हारी विश्वास तुम्हारा है अब तेरे सिवा बाबा कौन हमारा है।
भक्त नाचते गाते झूमते रहे। गायक खाटू धाम मंदिर के पुजारी रविंद्र प्रताप मनासा से कनिका ग्रोवर ने भजन ”गिरधर मेरे मौसम आया धरती के सिंगार का”
”अगर तू ना होता हमारा क्या होता दुनिया में कोई सहारा ना होता” सहित अनेक भजनों पर भक्त गोता लगते रहे। रात्रि में भक्तों ने तीनों विग्रहों की आरती उतारी ।
संयोजन में त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।


