अंडरपास पर ट्रक की टक्कर से हादसा: स्कूटी सवार दंपती घायल, 9 माह की मासूम की मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव स्थित तमाचाबाद में बुधवार सुबह करीब 9 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार परिवार को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सनोज गौतम (26) अपनी पत्नी अर्चना गौतम (23) और 9 माह की बेटी ऋषिका के साथ स्कूटी से औराई में रिश्तेदारी जा रहे थे। इसी दौरान, वाराणसी की ओर से आ रहे ट्रक ने अंडरपास पार करते समय अचानक नेशनल हाईवे के दक्षिणी सर्विस रोड पर मोड़ काटा और सामने चल रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में स्कूटी पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने 9 माह की मासूम ऋषिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि अर्चना गौतम की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

