वाराणसी में हादसा: छत से गिरकर ग्राम प्रधान के जेठ की मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के ढाब गांव में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम प्रधान विभा निषाद के जेठ गोपाल निषाद (40) पुत्र रामकुअर निषाद की छत से गिरकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गोपाल निषाद रात को भोजन के बाद दो मंजिला मकान की छत पर सोने गए थे। देर रात नींद में उठकर शौच के लिए छत के किनारे पहुंचे, जहां मात्र ढाई फीट ऊंचे बारजे के कारण संतुलन बिगड़ गया। वह फिसलकर पास के मकान से टकराते हुए नीचे गिर पड़े। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी और वे अचेत हो गए।
भोर करीब तीन बजे उनकी पत्नी राजकुमारी ने छत पर पति को न पाकर नीचे झांका तो उन्हें जमीन पर पड़े देखा। शोर मचाने पर परिजन दौड़े और आनन-फानन में निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और खेती-किसानी के साथ सेटरिंग का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गए हैं। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

