मिर्जापुर में हादसा: ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर एक की मौत

पूर्वांचल,जनमुख न्यूज। मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव के पास मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर शुक्रवार की रात ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार पिता, पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने पिता को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल पुत्र को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। दूसरे घायल का सीएचसी में इलाज चल रहा है।थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी रमेश (३२) अपने पुत्र विकास (१०) व दिनेश (२०) को लेकर अपने ससुराल मड़िहान गया था। शुक्रवार की शाम अपने ससुराल से वापस बाइक द्वारा अपने घर सेमरी लौट रहा था। जैसे ही ददरा पहाड़ी गांव के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

