वाराणसी में अतिक्रमण हटाने गई टीम और पार्षद में भिड़ंत: लाठियों से पीटे जाने का आरोप

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कोतवाली थाना क्षेत्र के ईश्वरगंगी (डीएवी कॉलेज गेट) पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम की टास्क फोर्स और क्षेत्रीय पार्षद के बीच गुरुवार को जमकर विवाद हुआ। पार्षद सुनील यादव ने आरोप लगाया कि टास्क फोर्स ने उन्हें पहचाने बिना अभद्रता की और विरोध करने पर लाठियों से पीटा।
वहीं, टास्क फोर्स में शामिल पीआरडी जवानों का कहना है कि पार्षद ने पहले अभद्रता की और गला पकड़ने की कोशिश की, जिसके बाद उसे 4-5 थप्पड़ मारे गए, लेकिन लाठियों से नहीं पीटा गया। घटना के बाद पार्षद और स्थानीय लोग डीएवी कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। इस घटना के चलते ईश्वरगंगी से जैतपुरा और लोहटिया की ओर जाने वाला मार्ग काफी देर तक बाधित रहा।
स्थानीय लोगों में गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने नगर निगम टास्क फोर्स के अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा को मौके से हटाने की मांग की, जिसे देखते हुए पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया।
पार्षद ने कहा कि अतिक्रमण हटाना गलत नहीं है, लेकिन जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने टास्क फोर्स पर कार्रवाई की मांग की है और कहा कि कर्नल संदीप शर्मा लगातार मनमानी कर रहे हैं।

