साड़ी कारोबारी से रंगदारी मांगने का आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज । साड़ी कारोबारी से एक लाख की रंगदारी मांगने के आरोपी को सिगरा पुलिस ने बुधवार को अंधरापुल से गिरफ्तार किया। आरोपी पूर्व में पार्षद समेत दोस्तों पर फायरिंग के मामले में भी जेल जा चुका है।सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान सारनाथ थाने क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी निवासी हिमांशु यादव के रूप में हुई है। कारोबारी अमित शेवारमानी ने आरोप लगाया था कि हिमांशु ने साथियों के साथ एक दिसंबर की रात रंगदारी वसूलने के इरादे से मलदहिया चौराहे के पास कार को ओवरटेक कर रुकवाया था। गनर और चालक को पिस्टल से धमकाते हुए एक लाख रुपये की मांग की थी। दूसरी गाड़ी में होने की वजह से उनकी जान बची।पुलिस की पूछताछ में हिमांशु यादव ने बताया कि उस दिन उसके साथ राहुल यादव और दीपेश सेठ भी थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की कोर्ट ने आरोपी की जमानत मंजूर कर ली।

